Header Ads

बर्मा रोहिंग्या मुसलमानों के क़त्लेआम पर शाहिद अफरीदी बरसे






पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहिद आफ़रीदी ने बर्मा में हो रहे रोहिंग्या मुसलमानों मानव नरसंहार पर गहरे दुःख जताया है,अफरीदी ने अपने ट्वीटर पर लिखा है मुझे बहुत तकलीफ हुई दुबारा से बर्मा में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ इस तरह के बुरे और भयानक हालात देखकर दुनिया की ताक़तें इस नरसंहार को रोकने के लिये ठोस क़दम उठाये ताकि ये नरसंहार रुके।अफरीदी के ट्वीट को इस मौके पर बहुत पसन्द किया जारहा है।

और आगे शाहिद आफ़रीदी ने कहा की यूनाइटेड नेशन अभी तक खामोश क्यों है क्या इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता।

इस मौके पर यूनाइटेड नेशन खामोश है,किसी भी प्रकार से इस मानव नरसंहार पर कोई भी प्रतिक्रिया नही आई है।जबकि अगर ये हादसा किसी ईसाई देश में होता तो अब तक कमेटी बैठ जाती है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.