रोहिंगया मामले पर सऊदी ने तोडी़ चुप्पी- कहा, हम 70 सालों से उनके हक़ के लिये आवाज़ उठा रहें हैं
70 साल से उठा रहे हैं मामला…
वलीद ने दावा किया कि सत्तर साल पहले रोहिंग्या के मुद्दे को सऊदी अरब ने ही यूएन ह्यूमन राइट्स कौंसिल में उठाया था,1982 में म्यांमार के रोहिंग्या मुस्लिमो की नागरिकता समाप्त करने का भी सऊदी अरब ने निंदा की थी, म्यांमार के राखिने प्रान्त में मुस्लिमो के उत्पीडन की घटना हुयी तो सऊदी अरब ने पचास मिलियन डालर का अनुदान दिया.
सऊदी अरब देगा हर संभव मदद…वालिद ने आगे कहा कि सऊदी अरब इस मसले को यूएन सेक्रेटरी जनरल से संपर्क करके समस्या का हल निकालने पर जोर देगा.रोहिंग्या मुस्लिमो का नरसंहार अब आलमी मसला बन चूका है और म्यांमार की पूरी दुनिया आलोचना कर रही है सऊदी अरब अपने कोशिशो से इस मसले को हल करेगा और जो भी माली मदद की ज़रूरत पड़ेगी वो सऊदी अरब देने को तैयार है.
