Header Ads

शिव सेना ने दिया रोहिंग्या मुसलमानो पर विवादित बयान…






रोहिंग्या शरणार्णी का मुुद्दा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच शनिवार को शिवसेना ने कहा है कि भारत अगर रोहिंग्या शरणार्थियों को वोट के भूखे नेताओं के दबाव में शरण देने को बाध्य होता है तो यह देश के मुसलमानों के हित में नहीं है.शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा, ‘‘वोट के लिए इन लोगों से सहानुभूति दिखाने वालों के देश विरोध की यह पराकाष्ठा है.


शिवसेना ने देश भक्ति पर उठाये सवाल…
बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने म्यांमार से पलायन करने वाले रोहिंग्या समुदाय को शरण देने की वकालत करने वालों की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए.शिव सेना का कहना है कि भारत में पेहलके से ही लाखों की संख्या में रह रहे हैं.

देश की सुरक्षा के लिए हैं खतरा…

शिवसेना के मुखपत्र ने लिखा है, ‘‘वर्तमान में देश में करीब 40 हजार रोहिंग्या रह रहे हैं. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि रोहिंग्या मुसलमान अवैध रूप से भारत में घुसे हुए हैं और देश की सुरक्षा को उनसे खतरा है.’’ संपादकीय में कहा गया है, ‘‘केंद्र का भी मानना है कि उनमें से कुछ का संपर्क पाकिस्तान की आईएसआई से है.’’




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.