Header Ads

तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब अर्दोगान ने आंग सान सू ची को फोन पर लताड़ा और अपनी सेना बर्मा में भेजने की चेतावनी दे डाली






पुरी दुनियाभर में आलोचना झेल रही नोबेल पुरस्कार पाने वाली म्यांमार की राष्ट्रपति आंग सान सू ची ने आखिरकार तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब अर्दोगान के साथ फोन पर बात की और पहली बार दुनिया के सामने अपना मुह खोला और कहा कि उनकी सरकार रखाइन प्रांत में बसे सभी लोगो को बचाने की पुरी कोशिश कर रही है और रोहिंग्या के लोगो के अधिकारों के लिए काम कर रही है.जबकि इतना बड़ा नरसंहार आंग सां सू ची के इशारों पर किया गया है और उसके बाद वो सफाई में ये कह रही है कि वो रोहिंग्या के मुसलमानों को बचने के लिए काम कर रही है.

र्की के राष्ट्रपति तय्यब अर्दोगान ने चेतावनी देते हुए म्यांमार की राष्ट्रपति आंग सान सू ची को फोन पर लताड़ा और कहा कि हमारी सेना म्यांमार पर हमला करने के लिए तैयार है और बर्मा के बुद्धिस्ट आंतकवादियों को मिटाने में एक पल भी नहीं लगेगा.इससे भय में आकर आंग सान सू ने तय्यब अर्दोगान से विनती करते हुए कहा कि हमारी सरकार पुरी कोशिश कर रही है इस समस्या से निपटने और आंतकवाद को राखीन राज्य से दूर रखने के लिए.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.