Header Ads

तुर्की राष्ट्रपति ने रोहिग्या मुसलमनो की मदद के लिए उठाया बड़ा कदम , अल्लाह कामयाब करे






म्यांमार के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ एक बार फिर से हिंसा शुरू हो चुकी है. म्यांमार सेना और बौद्ध चरमपंथियों की कार्रवाई में अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके है. रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा पर तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने आज बंगलादेश सरकार से अनुरोध किया के वो रोहिंगया मुसलमानों के लिये अपने सरहद खोल दें उनका सारा ख़रच हम उठाएंगें.

इससे पहले भी तुर्की ने कड़ा रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति रेसिप तय्यिप एर्दोगान ने एक विशेष प्रसारण के जरिए म्यांमार के रवैये की निंदा की. एर्दोगान सरकारी प्रसारक टीआरटी हैबेर न्यूज़ चैनल पर बोलते हुए राखिने राज्य में हिंसा और अशांति के लिए म्यांमार पर “अंधे और बहरे” होने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा,

तुर्की अंतरराष्ट्रीय संगठनों के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा. उन्होंने कहा यह संयुक्त राष्ट्र की महासभा [19 सितंबर को] हमारे एजेंडे पर होगा. ध्यान रहे म्यांमार सुरक्षा बलों ने हजारों रोहिंग्या मुस्लिम ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए मोर्टारों और मशीनगनों के साथ असंतुलित ताकतों का इस्तेमाल किया. इस दौरान उनके घरों को नष्ट कर दिया.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.