ईर्दोगान की कोशिश रंग लाई- बंगलादेश ने रोहिंगया मुसलमानों के लिये खोला बॉर्डर
तुर्की के अनुरोध का असर ये हुआ के बंगलादेश ने आज रोहिंगया मुस्लिमों के लिये अपनी सरहद खोल दी जिसके बाद बडी तादाद में रोहिंगया शरणर्थी बंगलादेश की तरफ आ रहें हैं
ज्ञात रहे तुर्की दुनिया मे मानवीय सहायता देने में दूसरे नंबर पर है पहले नंबर पर अमेरिका है
तुर्की हर साल मानवीय सहायता देने की रकम 38 हज़ार करोड़ बजट रखता है
तुर्की में दुनिया के सबसे ज्यादा शरणर्थी मैजूद है
