Header Ads

ईर्दोगान की कोशिश रंग लाई- बंगलादेश ने रोहिंगया मुसलमानों के लिये खोला बॉर्डर






तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैईप इरदोगेंन ने कल बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामीद से फोन पर बात की जिसमें उन्होंने रोहिंग्या मुस्लिमो के लिये बंगलादेश सरहद को खोलने की बात कही जिसके बाद बंगलादेश ने रोहिंगया मुसलमानों के लिये सरहद खोले जाने का भरोसा दिलाया था.

तुर्की के अनुरोध का असर ये हुआ के बंगलादेश ने आज रोहिंगया मुस्लिमों के लिये अपनी सरहद खोल दी जिसके बाद बडी तादाद में रोहिंगया शरणर्थी बंगलादेश की तरफ आ रहें हैं
ज्ञात रहे तुर्की दुनिया मे मानवीय सहायता देने में दूसरे नंबर पर है पहले नंबर पर अमेरिका है
तुर्की हर साल मानवीय सहायता देने की रकम 38 हज़ार करोड़ बजट रखता है
तुर्की में दुनिया के सबसे ज्यादा शरणर्थी मैजूद है



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.