UN जल्द फैसला ले हम अब और लोगो को मरता नही देख सकतें हमारी आर्मी रेडी है: तुर्की, ईरान
रोहिंगया मुसलमानों के क़तल-ए-आम पर युनाईटेड नेशन की चुप्पी चिंताजनक है. बर्मा में रोहिंगया मुसलमानों के हालात को देखते हुए ईरानी सदर हसन रूहानी और तुर्की के सदर तैयब अर्दगान ने ज्वाईॉट स्टेटमेंट मे कहा है की अगर यूएन बर्मा मे मुसलमानो के कत्लआम को लेकर खामोश रहेगा तो वह सारे बार्डर क्रास कर देंगे और हमारी आर्मी तैयार है बर्मा पर मिलिट्री कार्यवाही के लिये, हम अपने लोगो को मरते नही देख सकते।
इससे पहले भी रजब तईब ईर्दोगान ने रोहिंगया मुसलमानों की हत्या पर बंगलादेश से अनुरोध किया था के वो रोहिंगया मुसलमानों के लिये अपनी सरहद खोल दे ताकी जो रोहिंगया मुसलमान जान बचा कर बंगलादेश तक पहुंच जा रहें हैं उन्हें पनाह मिल सके।
