योगी विधायक हुकुम सिंह ने मुस्लिम लड़को पर लगाया हिन्दू लड़कियों से रेप करने का आरोप।
शामली रेप मामले में दिया विवादित बयान
इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने केंद्र सरकार और योगी सरकार पर भी सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल बीजेपी सांसद का ब्यान विगत दिनों शामली में बा्हल्मीकि समुदाय की युवती से रेप मामले में दिया गया। हुकुम सिंह का कहना है कि कुछ लोगों में इतनी हिम्मत है, इतना साहस है कि नाबालिग बच्ची को उठाते हैं, ले जाते हैं, दुष्कर्म करते हैं और वो आज होश में भी नहीं है। आखिर इसके पीछे क्या कारण है?
अल्पसंख्यक को सिखाया जा रहा गैंगरेप
सांसद के बोल यही नहीं रुके। आगे उन्होंने कहा कि अल्फ़संख्यक लोगो को दुष्कर्म और गैंगरेप करना सिखाया जाता है। वे भावनाएं भड़काकर माहोल बिगाड़ने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा अल्पसंख्यक मोदी और योगी राज में भी नाबालिक लड़कियो को उठा ले जाते है और दुष्कर्म करते है।
भारत में ये घटना हो रही तो पाकिस्तान में हिंदुओं का क्या हाल होगासाथ ही यह भी उन्होंने आगे कहा कि आप अनुमान लगाइए जब भारतवर्ष में ये घटना हो सकती है तो पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं का क्या हाल होगा। थोड़ा विचार करो इन लोगों के संस्कार ऐसे ही हैं। यही सिखाया जाता है इनको। तुम्हें करना ही करना ये है।” बता दें हुकुम सिंह के बयान से साफ है कि वो एक घटना के लिए पूरी कौम को जिम्मेदार मान रहे हैं। हुकुम सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बावजूद एक धर्म विशेष के लोग ऐसी वारदात कर रहे हैं।
मुस्लिम समुदाय को रेपिस्ट करार किया
इसी सिलसिले में बीजेपी सांसद शामली पहुंचे और युवती के परिजनों से मुलाकात की। यहां उन्होंने युवकों के समुदाय को रेपिस्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग हिंदुस्तान में नहीं चूकते है तो पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ क्या करते होंगे। उन्होंने अपने में पूरा वक्त विशेष समुदाय पर निशाना साधा रहा।
