Header Ads

योगी सरकार का तुग़लकी फ़रमान, हर मदरसे से तलब कीं 25 मुस्लिम महिलाएं…






स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी के मदरसों में वीडियोग्राफी के आदेश के बाद योगी जी का मन नहीं भरा इसी लिए उन्होंने मदरसों को लेकर एक और तुग़लकी फरमान जारी किया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि हर मदरसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा में शामिल होने के लिए 25-25 मुस्लिम महिलाओं को भेजना होगा.

25 महिलाएं मौजूद रहे…
योगी सरकार के अफसरों ने फरमान जारी किया है कि हर मदरसे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा में शामिल होने के लिए 25-25 मुस्लिम महिलाओं को भेजना होगा.आपको बता दें कि यह फ़रमान वाराणसी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी मदरसों के प्रिंसिपल, मैनेजर को भेजा गया है.

मदरसों ने किया विरोध…
योगी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की मदरसों ने कड़ी निंदा करते हुए अपना विरोध जताया है.आपको बता दें कि इस आदेश से मदरसा टीचर एसोसिएशन ने काफी नाराज़ है.बता दें कि 22 सितंबर को वाराणसी के DLW में प्रधानमंत्री मोदी का संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें करीब 700 मुस्लिम महिलाओं को शामिल करने की योजना बनाई गई है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.