Header Ads

बड़ी खबर: योगी सरकार ने मुहर्रम व ताजिये लाउडस्पीकर पर लगाया बैन। पढ़े पूरी खबर।






उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहर्रम के दौरान डीजे बजाने, लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.त्योहारों के दौरान शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य में सुरक्षा के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक की. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया कि मोहर्रम पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाडी जाये.

पुलिस को गाइड लाइन्स हुई जारी…
बैठक के बाद सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को गाइलाइंस जारी करदी है , जिसके तहत समारोह के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर बजाने कि इजाज़त है होगी.इतना ही नहीं तजिया जुलूस के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. हालाँकि कुछ शर्तों के साथ लोड स्पीकर बजने कि छूट मिल सकती है.

कानून व्यवस्था को कण्ट्रोल करने के लिए उठाया कदम...
दरअसल मुख्य मंत्री ने यह फैसला कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए लिया है. बता दें कि अगले पखवाड़े दशहरा और मोहर्रम है.इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था और शांति बहाली आदित्यनाथ सरकार के लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि राज्य का पूर्वी और पश्चिमी इलाका साम्प्रदायिक हिंसा के लिहाज से संवेदनशील हैं.योगी सरकारद्वारा लिए गए इस तुगलकी फरमान के बाद मुसलमानों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.