ब्यावर: ताजिया जुलूस पर पत्थर फेंकने से दो समुदायों में फैला तनाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छावनी स्थित इमाम बाड़े का जुलूस छावनी पावर हाउस के पास से शांति के साथ गुजर रहा था. इस दौरान शिव मंदिर के पास से किसी ने पत्थर फेंका. जो एक युवक के आकर सिर में लगा. युवक के सिर से खून बहता देख जुलूस में शामिल लोग भड़क गए.
इस घटना से जुलुस में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. मौके पर मौजूद कुछ वाहनों को नुकसान भी पहुँचाया गया. हालांकि प्रशासन की समझाइश के बाद जुलुस को पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ निकाला गया.
मुस्लिम समुदाय ने जुलूस पर पत्थरबाजी करने वालो की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर मौजूद उपखंड अधिकारी पीयूष समारियाए डिप्टी छुग सिंह सीआई यशवंत यादव सहित अन्य अधिकारियों ने समुदाय को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ध्यान रहे मौके पर मौजूद संजीदा पुलिसकर्मियों और समुदाय के बुद्धिजीवी लोगों की समझाइश से ये मामला शांत हो गया वरना ये घटना बड़ा साम्प्रदायिक रूप ले सकती थी.
