Header Ads

अन्तरिक्ष से ली गयी ‘रात में चमकते काबा’ की फोटो वायरल






एक अन्तराष्ट्रीय अन्तरिक्ष यात्री ने मक्का के खाना-ए-काबा की कुछ फोटो शेयर की हैं जो उसने स्पेस से खिंची थी. फोटो इतनी अविश्वसनीय है की एक बार में अपनी आखों पर यकीन नही होता.

रूसी अन्तरिक्ष यात्री सार्जे रयाजानस्की, जिन्होंने अन्तरिक्ष से ही पूरी दुनिया का सफ़र किया और वहीँ कुछ कुछ फोटो खिंची, तथा उन्हें अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया, जिसमे ईराक, टूनिसिया, सऊदी अरबिया आदि देश शामिल थे लेकिन रात के समय खिंची गयी खाना-ए-काबा की फोटो इतनी ला-जवाब है की खुद सार्जे रयाजानस्की ने इसे शेयर करते हुए लिखा की “मक्का बेहद खूबसूरत है दिन में भी और रात में भी, अन्तरिक्ष से कोई शहर इतना खूबसूरत नही दिखता, इसीलिए भ्रम की कोई गुंजाईश नही है”.

इससे पहले भी सार्जे रयाजानस्की ने सऊदी अरब की विभिन्न जगहों के चित्र खींच चुके हैं. अरब देश तथा मिडिल ईस्ट के देशों में दुबई, मिस्त्र, बगदाद, यमन प्रमुख जगह हैं जिनकी सार्जे रयाजानस्की ने खूबसूरत फोटो उतारी हैं.

इससे पहले भी रमजान के महीने में दुबईसैट-2 सॅटॅलाइट, जिसके स्वामी तथा ऑपरेटर खुद मोहम्मद बिन राशिद है, उन्होंने भी अन्तरिक्ष से पवित्र शहर मक्का की 1-मीटर रेज़ोलुशन की फोटो खिंची थी जो काफी खुबसुरत थी.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.