भाजपा नेताओं के बेहूदे बयानों पर ओवैसी का तंज, बोले- गद्दारों ने लाल किला बनवाया, क्या मोदी तिरंगा फहराना छोड़ देंगे ?
मुगल काल में बनी इमारत को लेकर हो रही चर्चा में बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को लेकर बयान दिया जिसके बाद वह सवाल के घेरे में घिर गए हैं।
बता दें कि बीजेपी के मेरठ जिले के सरधना से विधायक संगीत सोम ने एक कार्यक्रम में कहा कि, लोगों को बहुत दर्द हुआ जब ताजमहल को देश की ऐतिहासिक इमारतों की सूची से निकाल दिया।
वहीं मुगल शासकों पर तंज कसते हुए संगीत सोम ने कहा कि, ये कैसा इतिहास है जिसमें एक बेटे ने अपने पिता को ही कैद में डाल दिया था।
इन लोगों ने हिंदुस्तान में हिंदुओं का सर्वनाश किया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को निकालने का काम कर रही है।
वहीं अब बीजेपी विधायक के इस बयान पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, लाल किला भी गद्दारों ने बनवाया था, क्या पीएम मोदी लालकिले से तिरंगा फहराना भी बंद कर देंगे? क्या मोदी और योगी घरेलू और विदेशी पर्यटकों को ताजमहल न जाने के लिए कहेंगे?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पर्यटन विभाग ने कुछ समय पहले एक सूची जारी की थी। जिसमें ऐतिहासिक धरोहरों और स्थलों की सूची में ताजमहल का नाम नहीं था। जिसके बाद आम जनता से लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए थे।
