बिहार में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की बड़ी मिसाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विडियो ….. देखिये विडियो !
बात है बिहार के मुहर्रम की जहाँ मुस्लिम हिन्दू एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली जहाँ एक तरफ हिन्दू महिलाओं ने दुर्गा माँ की प्रतिमाओं को नम आँखों से विदा किया तो वहीँ मुस्लिम समुदाय के लोग भी मातम और गम के माहौल में जुलूस में शामिल हुए और सहरसा में पुरखों से चली आ रही परंपरा को लोगो ने ख़ुशी-ख़ुशी निभाई !
यहाँ पर कई वर्षो पुरानी परंपरा के अनुसार ताजिया और दुर्गा प्रतिमा एक साथ निकाली गयी ! जहाँ मुस्लिम समुदाय दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन में अपना योगदान देता है वहीँ दूसरी तरफ हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिमो के ताजिये को ले जाने में पूरा सहयोग करते है !
