Video-सिव सेना नेता की दिन दहाड़े हत्या, CCTV में कैद घटनाक्रम
दो सप्ताह के भीतर हिंदू नेता की हत्या की दूसरी घटना से समूचा पंजाब दहला हुआ है। इससे पहले बीती 17 अक्तूबर को लुधियाना में रविंदर गोसांई हत्याकांड में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है।
घाट के सम्बन्ध में पता चला है कि हिंदू संघर्ष समीति के अध्यक्ष विपिन शर्मा अपने एक साथी के साथ अमृतसर के बटाला रोड स्थित वेरका चौक के निकट एक शादी समारोह में भाग लेकर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार सिख नकाबपोश नौजवान वहां पहुंचे।
घाट के सम्बन्ध में पता चला है कि हिंदू संघर्ष समीति के अध्यक्ष विपिन शर्मा अपने एक साथी के साथ अमृतसर के बटाला रोड स्थित वेरका चौक के निकट एक शादी समारोह में भाग लेकर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार सिख नकाबपोश नौजवान वहां पहुंचे।
इनमें से दो नौजवानों ने आगे बढ़ कर विपिन शर्मा पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले एक नौजवान ने मुंह ढका हुआ था, जबकि दूसरे का मुंह खुला था। हमलावरों ने विपिन शर्मा पर एक के बाद एक करीब एक दर्जन गोलियां चलाईं। गोलीकांड के बाद आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसएसपी अमृतसर के अनुसार अभी ये आपसी रंजिश का मामला हो सकता है लेकिन हम मामले की हर तरह से जाँच में जुटे है. उन्होंने मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने की बात कही है. पूरे घटनाक्रम पर यहाँ लोंगो में खासा रोष है.
