Header Ads

Video-सिव सेना नेता की दिन दहाड़े हत्या, CCTV में कैद घटनाक्रम






अमृतसर: एसएसपी अमृतसर के अनुसार अभी ये आपसी रंजिश का मामला हो सकता है लेकिन हम मामले की हर तरह से जाँच में जुटे है. उन्होंने मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने की बात कही है. पूरे घटनाक्रम पर यहाँ लोंगो में खासा रोष है. बताते चले कि सोमवार को दिन दहाड़े अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश युवकों ने हिंदू संघर्ष समिति के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने हिंदू नेता पर एक के बाद एक करीब 15 गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। घटना अमृतसर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र की है। पंजाब में किसी हिंदू नेता की हत्या का यह दो सप्ताह में दूसरा मामला है।

दो सप्ताह के भीतर हिंदू नेता की हत्या की दूसरी घटना से समूचा पंजाब दहला हुआ है। इससे पहले बीती 17 अक्तूबर को लुधियाना में रविंदर गोसांई हत्याकांड में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है।

घाट के सम्बन्ध में पता चला है कि हिंदू संघर्ष समीति के अध्यक्ष विपिन शर्मा अपने एक साथी के साथ अमृतसर के बटाला रोड स्थित वेरका चौक के निकट एक शादी समारोह में भाग लेकर बाहर आ रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार सिख नकाबपोश नौजवान वहां पहुंचे।

इनमें से दो नौजवानों ने आगे बढ़ कर विपिन शर्मा पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले एक नौजवान ने मुंह ढका हुआ था, जबकि दूसरे का मुंह खुला था। हमलावरों ने विपिन शर्मा पर एक के बाद एक करीब एक दर्जन गोलियां चलाईं। गोलीकांड के बाद आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसएसपी अमृतसर के अनुसार अभी ये आपसी रंजिश का मामला हो सकता है लेकिन हम मामले की हर तरह से जाँच में जुटे है. उन्होंने मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने की बात कही है. पूरे घटनाक्रम पर यहाँ लोंगो में खासा रोष है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.