Header Ads

हिन्दुओं की धमकी के बाद इस गॉंव के 200 मुसलमानों ने छोड़ा अपना घर-बार, जानिए वजह






राजस्थान: जैसलमेर जिले मे एक मुस्लिम लोकगायक की हत्या की पुलिस शिकायत करने पर हिंदू उच्च जाति के लोगों की धमकियों के चलते करीब 200 मुसलमानों को अपना गाँव छोड़ कर पुलिस सुरक्षा में नजदीकी गाँव में रहना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोक गायक आमद खान एक धार्मिक कार्य के आयोजन में पहुंचा था. इस दौरान श्रद्धालु रमेश सुथार ने एक विशेष भजन गाने की मांग की. ताकि उसके अंदर देवी प्रकटहो सके. लेकिन भजन पूरा होने के बाद भी उसमे देवी प्रकट नहीं हुई. तो इसके लिए उसने आमद खान को जिम्मेदार ठहरा दिया.

उसने धीमा भजन गाने का आरोप लगाते हुए आमद खान के साथ मारपीट की गई. साथ ही रात को सुथार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आमद का उसके घर से अपहरण भी कर लिया. अगले ही दिन आमद की लाश पाई गई. इस मामले में आमद के परिवार पर पुलिस शिकायत न करने को लेकर गाँव वालों की और से धमकी दी गई. लेकिन कुछ दिनों बाद परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करा दिया.

आमद खान खान के भाई सुगे खान के हवाले से एचटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उन्होंने हमें धमकी दी कि अगर हमने गांव नहीं छोड़ा तो वह लोग हमें भी मार देंगे. उसके बाद करीब 20 परिवार के 200 लोगों ने गांव छोड़ दिया और पास के बलाड़ गांव में हमारे रिश्तेदार के घर शरण ली.’

जैसलमेर के एसपी गौरव यादव का कहना है कि हमने उन लोगों को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है. अगर वह लोग वापस लौट जाते हैं तो हम लोगों ने गांव के बड़े लोगों से भी बात की है कि अगर उन्होंने मुस्लिमों को धमकाया तो मामला दर्ज किया जाएगा.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.