जब ताज से नफरत है तो लालकिले से भाषण क्यों..? अखिलेश यादव
ताज नगरी आगरा में होने वाली समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में भी ताज का मुद्दा गरमाया रहा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर इन्हें (भाजपा) को ताजमहल से परेशानी है तो फिर लालकिले से भाषण क्यों दिया जाता है?
ताजमहल से है भारत की पहचान
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ताजमहल को भारत की पहचान बताया उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिये इस तरह के मुद्दों को उछालती है। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से भारत में आर्थिक मंदी आने वाली है। अखिलेश ने कहा कि इस समय देश के कारोबारी परेशान है उनका कारोबार मंदा हो गया है लेकिन भाजपा दूसरों मुद्दों को उठाकर मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटका देती है।
(चाचा) शिवपाल पर नर्म दिखे अखिलेश
आगरा में हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव अपने चाचा व सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार किये जाने वाले शिवपाल सिंह यादव पर नर्म दिखे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरी चाचा से बात हुई है उन्होंने अधिवेशन के लिए मुझे आशीर्वाद दिया है।
सपा सुप्रिमो के इस बयान पर शिवपाल यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है, सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को अपने चाचा शिवपाल पर नर्म रहने को कहा था ऐसा उन्होंने अखिलेश यादव के द्वारा मुलायम सिंह से मुलाकात के मौके पर कहा था.
