Header Ads

माइक पर अज़ान देने से रोका, मस्जिद और क़ब्रिस्तान पर किया हमला; योगी राज में मुसलमानों पर आफ़त…






नॉएडा एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर 68 के छपरौली गाँव में शुक्रवार को एक समुदाय के लोगों माइक पर अज़ान देने से रोका जिसके बाद वहां विवाद खड़ा हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और पथराव हुआ.
मस्जिद में की तोड़ फोड़…

जानकारी के अनुसार गाँव के वेद प्रकाश, सुरेंद्र और रविंद्र ने दुसरे पक्ष के लोगों को बरात घर में बैठने को बुलाया था. लेकिन करीब दो घंटे तक दुसरे पक्ष का कोई प्रतिनिधित्व नहीं आया जिस पर दुसरे पक्ष के लोग भड़क गए और मदरसे में जाकर मौलाना के भाई के साथ मारपीट की, साथ ही पास की मस्जिद और कब्रस्तान में पत्थर फेंक कर तोड़फोड़ की. एसएचओ एक्सप्रेस वे वेदपाल सिंह पुंडीर ने बताया है कि एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. अभी दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है.

आखिरी वक्त पर बदल दिता स्थल…
स्थानीय निवासी नूर मोहम्मद ने बताया, कुछ असामाजिक तत्वों, जिसमे क्षेत्र के ज्यादातर युवा थे, ने अजान के लिए लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर आपत्ति उठाई थी. इस मामले में बैठक के के लिए पिछले गुरुवार को बुलाया गया था, लेकिन अंतिम क्षण में स्थल बदला गया. इसी बीच कुछ लोगों ने हमें चेतावनी दी थी कि गांव के सामाजिक-विरोधी तत्वों ने हमें मारने के लिए बैठक का आयोजन किया.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.