Header Ads

औवेसी ने किया योगी पर ऐसी कमेंट कि योगी का ख़ून खौल जायेगा; योगी को बताया…






हैदराबाद के सांसद और मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन के अधयक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एडमिनिस्ट्रेटर की हैसियत से पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने महंत के कर्तव्यों का पालन करने के लिए सरकारी खजाने से धन प्राप्त की है.
महंत की हेसियत से बने मुख्यमंत्री….
ओविअसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ महंत की हैसियत से बदकिस्मती से मुख्यमंत्री पद पर हावी हो गए हैं.उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने महंत के कर्तव्यों का पालन करने के लिए सरकारी खजाने से धन प्राप्त की है.
सरकार धार्मिक कार्यों में कर रही है धन का इस्तेमाल…

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद पर बरक़रार रहते हुए सरकारी खजाने से राशि का इस्तेमाल करना दुख की बात है.उन्होंने कहा कि यह सरकार सरकारी खजाने पर एक बोझ है. मुख्यमंत्री ने अपने महंत के कर्तव्यों का पालन के लिए सरकार के खज़ाने का बेजा इस्तेमाल किया है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.