Header Ads

मोहन भागवत के बाद अब शिवसेना ने दिया विवादित बयान, कहा: ‘हिंदुस्तान पहले हिंदुओ का…’






आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादास्पद बयान के बाद अब शिवसेना भी उसी बात को दोहराकर सुर्खियाँ बटोरने के फ़िराक में हैं। उनहोंने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिंदुस्तान पहले हिंदुओं का है, बाद में किसी और धर्म के मानने वाले का।

उनहोंने राम मंदिर का निर्माण तथा कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के मामले पर मोदी सरकार को हवा देते कहा कि केंद्र में हिन्दुत्व समर्थित सरकार होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और कश्मीरी पंडितों की घर वापसी जैसे मामले का हल नहीं हो सका है।

पार्टी के प्रवक्ता सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि आरएसएस प्रमुख का कहना है कि हिन्दुओं का हिंदुस्तान दूसरों का भी है, हिंदुस्तान पहले हिन्दुओं का है, बाद में किसी और का, क्योंकि मुसलमानों के लिए पचास से अधिक देश हैं, ईसाई के पास अमेरिका और यूरोपीय देशों जैसे देश हैं, बौद्धों के लिए चीन, जापान, श्रीलंका और म्यांमार हैं, लेकिन हिन्दुओं के पास हिंदुस्तान के अलावा कोई और नहीं है।

बता दें कि कल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इंदौर में कहा था कि भारत हिन्दुओं का देश है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह किसी और का देश नहीं है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.