ताज़िया जुलूस में हुआ बड़ा हादसा, चार लोग गंभीर रूप से घायल…
आलम की छड़ से लगा करंट…
दरअसल ताजिया ले जा रहे कुछ शख्स को उस वक़्त करंट लग गया जब ताजिये की अलम बिजली के तकारों से टकरा गयी.तारों की चपेट में आये लोगों को आस पास के लोगों ने अलग कर दिया और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए अलीगढ ले जाया गया.
पूरी की ताजिये की रस्म…
घटना होने के बाद लोगों में मायूसी छह गयी.इस घटना के बाद गाँव के लोगों ने केवल नाम के लिए ताजिया रस्म की अदाएगी करी.इस दौरान गाँव के ताजिये को शहर के ताजियों से मिलाया गया और शांति पूर्ण तरीके से पूरी रस्म ऐडा की गयी.
