Header Ads

केंद्रिये मंत्री के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ टीपू सुल्तान के वंशज कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में






नई दिल्ली : हेगड़े के बयान के खिलाफ अब टीपू सुल्तान के वंशज कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. टीपू सुल्तान के वंशज बख्तियार अली ने कहा कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बैठक करके इस बात का फैसला लेंगे कि हेगड़े के बयान के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. बख्तियार अली टीपू सुल्तान की छठी पीढ़ी के वंशज है. उन्होंने बताया कि सांसद के द्वारा इस तरह का बयान सुनकर वह दंग रह गए हैं कि आखिर कैसे एक सांसद इस तरह का बयान दे सकते हैं.

टीपू सुल्तान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह परम पूजनीय शासक थे, ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी उनकी छवि को नुकसान पहुंचाती है.

गौरतलब है कि केंद्रिये मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी और बर्बर हत्यारा बताते हुए राज्य में होने वाले टीपू जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में निमंत्रित न करने को कहा था. कर्नाटक सरकार ने घोषणा की है कि हर साल 10 नवंबर को टीपू जयंती का आयोजन किया जाएगा.





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.