Header Ads

तुर्की के राष्ट्रपति ने दिया दुनियाभर के मुसलमानों को एक होने का पैगाम






आशूरा के मौके पर तुर्की के राष्ट्रपति और इस्लाम के लोकप्रिय नेता रजब तैयब एर्दोगन ने मुस्लिम दुनियां के नाम जारी एक पैग़ाम में कहा कि दुनिया को अगर दूसरा करबला बनने से रोकना है तो हमें अपनी सफ़ों में एकता पैदा करना होगा। राष्ट्रपति एर्दोगन ने सोशल मीडिया पर योमे शहादत हुसैन के मद्देनजर मुसलमानों के नाम अपने पैगाम में कहा कि 1378 साल पहले करबला में पैदा होने वाली क़यामत के तमाम शहीदों की शहादत हमारे लिए मार्गदर्शन है। जिनकी मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ करता हूँ।

उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना हमें भाईचारा, एकता और अपने खेमों में गठबंधन करने की हिदायत देता है, क्योंकि यही समय की मांग है। मैं इस घटना के मद्देनजर अल्लाह तबारक व तआला से दुआ करता हूँ कि यौमे आशुरा पर रोजेदारों के रोज़े को कुबूल करते हुए मुसलमानों और अन्य समुदाय के बीच शांति और न खत्म होने वाली खुशहाली और अच्छाई पैदा करे।

इससे पहले भी एर्दोगन बर्मा में चल रहे मुसलमानों के क़त्लेआम पर बर्मा को चुनौती दे चुके है. रोहिंगया मुसलमानों के क़तल-ए-आम पर युनाईटेड नेशन की चुप्पी चिंताजनक है. बर्मा में रोहिंगया मुसलमानों के हालात को देखते हुए ईरानी सदर हसन रूहानी और तुर्की के सदर तैयब अर्दगान ने ज्वाईॉट स्टेटमेंट मे कहा है की अगर यूएन बर्मा मे मुसलमानो के कत्लआम को लेकर खामोश रहेगा तो वह सारे बार्डर क्रास कर देंगे और हमारी आर्मी तैयार है बर्मा पर मिलिट्री कार्यवाही के लिये, हम अपने लोगो को मरते नही देख सकते!

इससे पहले भी रजब तईब ईर्दोगान ने रोहिंगया मुसलमानों की हत्या पर बंगलादेश से अनुरोध किया था के वो रोहिंगया मुसलमानों के लिये अपनी सरहद खोल दे ताकी जो रोहिंगया मुसलमान जान बचा कर बंगलादेश तक पहुंच जा रहें हैं उन्हें पनाह मिल सके!

बर्मा में रोहिंगया मुसलमानों के नरसंहार पर तुर्क राषट्रपती रजब तइब ईर्दोगान के दख़ल के बाद लगातार कई मुस्लिम मुलक रोहिंगया मुसलमानों के क़तल-ऐ-आम पर आवाज़ उठा रहें हैं. ईंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने भी म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के ख़िलाफ़ इस देश की सेना के हमलों को तुरंत बंद किए जाने की मांग की है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.