Header Ads

उत्तर प्रदेश के 3000 मदरसों की मान्यता खत्म करने की तैयारी में CM योगी, क्या है पूरा मामला देखिये…






लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी सरकार सरकार आई है तब से मदरसों की परेशानी बढती ही जा रही है. मदरसों को ऑनलाइन करने की योगी सरकार के आदेश का समय अवधि समाप्त होने पर अब करीब 3000 मदरसों पर खतरा आ गया है. बताया जा रहा है कि इन मदरसों ने अपना डेटा ऑनलाइन नहीं किया है. जिसकी वजह से इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है और इनकी मानयता को भी रद्द किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता के मुताबिक योगी सरकार ने मदरसों को ऑनलाइन करने की समय सीमा में तबदीली की थी और आखिरी तारीख 15 अक्टूबर थी. पंजीकरण की प्रक्रिया अब बंद हो गई है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के बाद सरकार से मदद प्राप्त सभी 560 मदरसों ने अपने डेटा को ऑनलाइन कर दिया है.

उनहोंने बताया कि राज्य में करीब 19500 मदरसे हैं.इनमे से करीब 16500 मदरसों ने अपने डेटा को ऑनलाइन कर दिया है. लेकिन राज्य के अभी भी लगभग 3,000 मदरसों ने अपना डेटा ऑनलाइन नहीं किया है. जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की तयारी जा रही है और इनकी मंजूरी रद्द करने के लिए योगी सरकार को जल्द ही एक पत्र लिखा जायेगा.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.