यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया, मदरसे को लेकर बेतुका फरमान…
जय हिन्द बोलने का आदेश दिया था…
गौरतलब है कि इससे पहले सरकारी स्कूलों के छात्रों को अटैंडेस के दौरान यस सर कहने के बजाय जय हिन्द कहने का फरमान जारी किया गया था और अब मदरसो के लिये हर दिन राष्ट्रध्वज फहराने तथा राष्ट्रगान गाने का फरमान जारी किया गया है.शिक्षा मंत्री ने कहा कि मदरसो में हर दिन राष्ट्रगान गाने और तिरंग फहराने से छात्रो में देशभक्ती पैदा होगी.
दोगुना होगा बजट…
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धार्मिक शिक्षा के साथ साथ मॉडर्न एजूकेशन की भी आवश्यकता है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ने कहा कि भारत सरकार ने धर्म के आधार पर भलाई के काम करने में कोई भेदभाव नहीं किया.साथ ही उन्होंने ने घोषणा की कि राज्य सरकार मदरस का अनुदान दोगुनी कर देगी.
