वक्त की जरूरत को समझते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए शेर-ए-रज़ा मौलाना तौकिर रज़ा खां
आपको बताते दें की इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना तौकिर रजां खां ने देश के युवाओ से जोड़ने के लिए और नफरत फैलाने वाली बीजेपी और आरएसएस से निपटने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का फैसला लिया हैं।
मुस्लिमों के रहबर और हर जुल्म के खिलाफ अपनी बेबाकी से राय रखने वाले अपनी तकरीर से बीजेपी और आरएसएस के मंसूबे पर पानी फेरने वाले शेर-ए-रज़ा मौलाना तौकिर रज़ा खां सोशल मीड़िया पर एक्टिव हो गए हैं।
जब इस बारे में मौलाना तौकिर रज़ा खां से बात की गई तो उन्होने कहा की मौजूदा हालात को देखते हुए हमने यें कदम सोशल मीडिया की ओर बढ़ाया हैं।
मौलाना ने कहा की जब इस दौर में बीजेपी और आरएसएस फिजाओ में जहर घोलने की कोशिश कर रहीं हैं और देश के युवाओं को इसमें छोकना चाहती हैं तो वक्त की जरूरत हैं की हम देश के युवाओं को इसमें छोकने से बचाए।
हमें कलमा के आधार पर इत्तेहाद कायम कर लेना चाहिए- मौलाना तौक़ीर रज़ा खान
मौलाना ने कहा की हम आए दिन देखते है किस तरीके से नफरत फैलाने वाले लोग सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का काम कर रहें और इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं तो वक्त की दरकार हैं की हम इस्लाम के खिलाफ जहर घोलने वालों को इस्लाम के सही तरीकें बताए।
आपको बताते चले की मौलाना तौकिर रज़ा खां ने हाल ही में पाकिस्तान से भारत आए हिंदू शरणर्थीयों की मदद करने का ऐलान किया हैं और दिवाली से पहले उनके पास इमदादी मदद पहुंचाने खुद दिल्ली और राजस्थान जाएंगे।
बरेली-मौलाना तौकीर रज़ा खान की आईएमसी पार्टी योगी सरकार से निपटने के लिए तैयार
आपको यांद दिला दें की बीते पीछले महीने मौलाना तौकिर रज़ा खां ने बर्मा में हुए रोहिंग्या मुसलमानों के जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी जिसमें मौलाना की एक अपील से बरेली शरीफ में जनसैलाब उमड़ पड़ा था मौलान की यें अपील सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी।
आपको यांद दिला दें की बीते पीछले महीने मौलाना तौकिर रज़ा खां ने बर्मा में हुए रोहिंग्या मुसलमानों के जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी जिसमें मौलाना की एक अपील से बरेली शरीफ में जनसैलाब उमड़ पड़ा था मौलान की यें अपील सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी।
