Header Ads

युसुफ पठान दिवाली के मौके पर CISF जवानों के साथ- लोगों ने की जमकर तारीफ






यूसुफ पठान ने बुधवार को हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों को मिठाई खिलाई. इसके बाद ट्विटर पर उनके इस कदम की लोगों ने जमकर सराहना की. सोशल मीडिया पर पठान द्वारा तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद लोगों ने इस ऑलराउंडर का स्वागत किया.

तस्वीरों में यूसुफ जवानों के साथ नजर आए. उन्होंने लिखा, ‘त्‍योहार के दिन भी काम करने वाले जवानों को सलाम करता हूं. मैंने दिवाली के अवसर पर बड़ौदा हवाई अड्डे पर जवानों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया.’

कुछ लोगों ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं तो कुछ ने उनके इस काम की तारीफ की. यूसुफ की टीम बड़ौदा अगले 1 नवंबर से वडोदरा में एक महत्वपूर्ण ग्रुप सी में खेलेंगे.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.