बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मामले पर योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान
योगी आदित्यनाथ न्यूज़ चैनल आजतक के साथ खास बातचीत में यह बातें कह रहे थे,योगी ने कहा कि इस मुद्दे पर दोनों पक्ष आपस में सुलह के संकेत दे रहे हैं. ऐसा संदेश मेरी जानकारी में भी आया है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए हमने कहा कि पहले दोनों पक्ष खुद बैठकर सुलह का अंतिम मसौदा बनाएं. उन्होंने कहा कि अलग-अलग संदेशों से बात नहीं बनेगी. दोनों पक्ष एक साथ आएं तो सरकार पहल करेगी.
उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि इसका कोई हल निकले. जन भावनाओं का सम्मान हो, आस्था का सम्मान हो. चाहे वह आस्था आपकी हो या मेरी हो, किसी की भी हो लेकिन, अगर वह मामला अदालत में है, तो हमें अदालत के फैसले का भी सम्मान करना पड़ेगा.
