Header Ads

योगी ने दिया संघी भक्तों को करारा झटका, इस दिन जायेंगे ताजमहल देखने






दुनिया के सात अजूबों में शुमार भारत की धरोहर ताजमहल को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 अक्टूबर को आगरा जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी आगरा में ताज प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह ताजमहल भी देखने जाएंगे, इसके अलावा आगरा के किले का भी दौरा कर सकते हैं

सीएम योगी के इस आगरा दौरे को डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहे है कि इस दौरे के बाद योगी ताजमहल को लेकर जारी विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि राज्य की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला आगरा दौरा होगा।

ताजमहल पर जारी विवाद पर न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि ताजमहल को किसने और क्यों बनवाया। उन्होंने कहा कि भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है। हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। खासतौर पर पर्यटन के जरिए यह हमारी प्राथमिकता में है और पर्यटकों को सुविधाएं एवं सुरक्षा मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है।

ताजमहल पर क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को ‘भारतीय संस्कृति पर कलंक’ बताते हुए कहा गद्दारों के बनाए ताजमहल को इतिहास में जगह नहीं मिलनी चाहिए। रविवार(15 अक्टूबर) को मेरठ के गांव सिसौली में एक मूर्ति के अनावरण समारोह में बीजेपी विधायक ने कहा कि ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था, उसका नाम भारत के इतिहास में नहीं होना चाहिए।

सरधना के विधायक सोम ने कहा कि इसे एक ऐसे बादशाह ने बनवाया, जिसने अपने पिता को बंदी बनाया और हिंदुओं पर अत्याचार किए। जबकि सच्चाई यह है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में ताजमहल का निर्माण कराया था ।

बीजेपी विधायक ने कहा कि देश के असली महापुरुष महाराणा प्रताप, शिवाजी आदि का इतिहास अब स्कूल कॉलेजों में बच्चों को पढ़ाया जायेगा। उन्होंने दावा किया बीजेपी सरकार इतिहास को बदलेगी और हिंदू राजाओं की वीरता एवं बलिदान को सम्मान दिया जाएगा।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.