योगी सरकार अयोध्या में स्थापित करेगी रामलला की सबसे बड़ी मूर्ति
मस्जिदों की मरम्मत का कर रही है विरोध…
आपक्को बता दें कि हिंदुत्व की पैरोकारी करने वाली भाजपा ने गुजरात में 2002 दंगो में क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों के मरम्मत करने के लिए सरकारी पैसा देने का ये कहकर विरोध किया था कि सेक्युलर सरकार किसी धर्म के स्थलों के मरम्मत के लिए सरकारी खजाने से पैसे नही दे सकती है.2012 में गुजरात हाईकोर्ट ने दंगो में क्षतिग्रस्त मस्जिद और दरगाहो की मरम्मत के लिए गुजरात सरकार को आदेश दिया था लेकिन गुजरात सरकार ने इस फैसले का सुप्रीम कोर्ट में अपील करके इसे धर्मनिरपेक्ष सरकार के मूल्यों के खिलाफ बताया था
मूर्ती बनाने के लिए कर रही सरकारी खजाने का इस्तेमाल…
वही भाजपा यूपी में विवादित स्थल से मात्र कुछ दुरी पर राम की विशालकाय मूर्ति सरकार खजाने बनाने का एलान कर रही है,राजभवन में प्रोजेक्ट को लेकर प्रजेंटेशन किया गया अब भाजपा की सेकुलर नीति राष्ट्रवाद में बदल गयी होगी क्युकि भाजपा अपने हिंदुत्व एजेंडे को राष्ट्रवाद का नाम देती रही है.
