Header Ads

योगी सरकार का फरमान- अब मदरसों में दीनी किताबों के साथ साथ यह किताबें भी पढ़ना ज़रूरी






यूपी की योगी सरकार अब मदरसों के सिलेबस में बदलाव करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया है कि राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद यूपी मदरसा बोर्ड अब छात्रों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाने की तैयारी में है। हालांकि एनसीईआरटी की किताबों के साथ-साथ मजहबी किताबें से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाएगा। बताया जा रहा है कि नए सत्र से इस नए सिलेबस से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

कक्षा 1 से 5 तक दीनियात के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गणित और सामाजिक विज्ञान प्रस्तावित है.
फौकनिया (कक्षा 6 से 8 तक) में दीनियात के अलावा अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, गणित और सामाजिक विज्ञान के साथ-साथ प्रारंभिक अरबी और फारसी की पढ़ाई होगी.

9वीं से 10वीं में सभी उपरोक्त विषयों के अलावा गृह विज्ञान का विषय होगा.
उच्च आलिया में 11वीं और 12वीं में अंग्रेजी, उर्दू और दीनियात आवश्यक विषय होंगे, जबकि मासियात के अलावा साईंस या आर्ट्स वैकल्पिक विषय में आएंगे.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.