Header Ads

हां मैने ही बाबरी मस्जिद गिरवाई थी, हिम्मत है तो फांसी दे दो मुझे- राम विलास वेदांती






राम विलास वेदांती का कहना है कि 6 दिसंबर 1992 में मैंने ही बाबरी मस्जिद गिरवाई थी। उन्होंने कहा कि मैं आज भी इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूं।

कानपुर के क़िदवई नगर में एक संत सम्मेलन में राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा कि मैंने ही विवादित ढांचे (बाबरी मस्जिद) को गिरवाया था। उन्होंने कहा कि यह बात मैंने न्यायालय में भी कही थी और आज फिर कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि हिम्मत हो तो मुझे फांसी दे दो।

राम विलास वेदांती ने कहा कि इस बात के लाखों लोग साक्षी हैं कि मैंने ही विवादित ढांचे (बाबरी मस्जिद) को गिरवाया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी नहीं चाहते कि राम मंदिर मुद्दा समाप्त हो इसीलिए वे सुन्नी वक़्फ़बोर्ड को पैसा देकर इस झगड़े को ख़त्म नहीं होने देना चाहते। राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी जी ने 18 अक्तूबर को रामलला मंदिर का श्रीगणेश कर दिया है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.