ईर्दोगान की कोशिश रंग लाई- तुर्की ने सीरिया के 1,52,000 बच्चों के लिए बनाये 400 स्कूल
तुर्की की मदद से 152000 छात्र स्कूल जा पा रहे हैं. तुर्की ने ये सब सिर्फ़ 8 महीनों में कर के दिखा दिया है. अनादोलू एजेंसी से बात करते हुए तुर्की के मंत्री ने बताया कि पहले 6 महीनों में हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये संख्या 170000 तक पहुंचेगी.
बताया जा रहा है कि इनमें प्राइमरी और मिडिल स्कूल ही अधिकतर हैं और हाई स्कूल भी कुछ हैं लेकिन फ़िलहाल राहत कार्यों में ये ख़याल रखा जा रहा है कि छोटे बच्चों की पढ़ाई ना रुके और इसको लेकर कोशिशें भी यही हैं कि उनके स्कूल पहले ठीक हो जाएँ.
सीरिया में 6 साल से चल रहे गृह युद्ध ने भारी तबाही मचाई है. इसको देखते हुए अब जबकि स्थिति कुछ हद तक ऐसी हुई है कि कुछ इलाक़ों में राहत कार्य हो सकते हैं तो तुर्की समेत कई देशों ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं.
