देखिये कैसे भड़का रहा है ये बीजेपी नेता, खुलेआम दिया ऐसा ज़हरीला बयान: देखें विडियो
शुक्रवार को एक सभा में राजा ने कहा, “जो भी अखंड हिंदू राष्ट्र के बीच में आएगा, उसका नामो-निशान मिटा देंगे। हम उसे छोड़ेंगे नहीं और मैं आपको यह वादा करता हूं कि अखंड हिंदू राष्ट्र बनेगा। लेकिन संघर्ष से बनेगा।मेरे भाइयों अपने आप को मजबूत बनाओ। तलवार एवं अनेक प्रकार की विद्याएं आपको सीखना है। हमें क्यों सीखना? हमारी देश की रक्षा के लिए। हमारे धर्म की रक्षा के लिए। अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हर हिंदू अपने घर में हथियार रखना सीखे। अगर आपके घर में हथियार नहीं होगा, तो आप अपने आप की क्या, अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सकते।”
बीजेपी विधायक ने इस पर बाद में भी मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। यह उनकी व्यतिगत राय और इससे पार्टी का कुछ लेना देना नही है। उधर, कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने राजा के बयान को लेकर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी कुछ ऐसे ही पात्रों से आग को हवा देते देखना चाहती है। यह उनकी रणनीति का हिस्सा है।BJP MLA from Telangana Raja Singh calls for violence, brags about 'Hindu rashtra', says, 'Hindus must pick up swords'. Will BJP act against 'bigot'? pic.twitter.com/00q67rQzgZ— TIMES NOW (@TimesNow) December 15, 2017
इससे पहले भी भाजपा विधायक ने इस कई बार विवादित बयान दिए है, राम मंदिर के निर्माण को लेकर उन्होंने इसी साल अप्रैल में कहा था जो लोग राम मंदिर बनाए जाने का विरोध करते हैं उनका सिर काट देंगे, उन्होंने कहा ”मेरा यह बयान उन लोगों के लिए है जो यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हम उनके इस बात के कहने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनका सिर काट सके।”a
