Header Ads

देखिये कैसे भड़का रहा है ये बीजेपी नेता, खुलेआम दिया ऐसा ज़हरीला बयान: देखें विडियो






तेलंगाना राज्य के भाजपा विधायक राजा सिंह अक्सर भड़काऊ बयानबाज़ी करते है, उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा उकसाऊ बयानबाज़ी करते हुए कहा कि हर हिंदू को अपने पास हथियार रखने चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि तभी अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना साकार होगा जब लड़ने के लिए तैयारी होगी।

शुक्रवार को एक सभा में राजा ने कहा, “जो भी अखंड हिंदू राष्ट्र के बीच में आएगा, उसका नामो-निशान मिटा देंगे। हम उसे छोड़ेंगे नहीं और मैं आपको यह वादा करता हूं कि अखंड हिंदू राष्ट्र बनेगा। लेकिन संघर्ष से बनेगा।मेरे भाइयों अपने आप को मजबूत बनाओ। तलवार एवं अनेक प्रकार की विद्याएं आपको सीखना है। हमें क्यों सीखना? हमारी देश की रक्षा के लिए। हमारे धर्म की रक्षा के लिए। अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हर हिंदू अपने घर में हथियार रखना सीखे। अगर आपके घर में हथियार नहीं होगा, तो आप अपने आप की क्या, अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सकते।”

बीजेपी विधायक ने इस पर बाद में भी मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। यह उनकी व्यतिगत राय और इससे पार्टी का कुछ लेना देना नही है। उधर, कांग्रेस नेता बृजेश कलप्पा ने राजा के बयान को लेकर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी कुछ ऐसे ही पात्रों से आग को हवा देते देखना चाहती है। यह उनकी रणनीति का हिस्सा है।

इससे पहले भी भाजपा विधायक ने इस कई बार विवादित बयान दिए है, राम मंदिर के निर्माण को लेकर उन्होंने इसी साल अप्रैल में कहा था जो लोग राम मंदिर बनाए जाने का विरोध करते हैं उनका सिर काट देंगे, उन्होंने कहा ”मेरा यह बयान उन लोगों के लिए है जो यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हम उनके इस बात के कहने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनका सिर काट सके।”a




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.