Header Ads

यूपी: चलती ट्रेन में एक और मुस्लिम छात्र को पीट-पीटकर कर दिया अधमरा






बेगमपुर एक्सप्रेस से देवबंद आ रहे एक छात्र पर बदमाशों ने कथित रूप से हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया और वारदात अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। सूचना के मुताबिक दारुल उलूम वक्फ देवबंद का छात्र नजीबुल्ला वापस देवबंद जा रहा था।


ये घटना सुल्तानपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुचने पर हुई,यहाँ 4 बदमाश छात्र से उलझ गए और अभद्र भाषे का इस्तेमाल करते हुए उसके बेग को लेकर भागने लगे।छात्र ने उन बदमाशों से कहा कि मेरे बेग को क्यों ले जा रहे हो, तो उन लोगों ने कोई तवज्जो नहीं दी।

जब बैग लेने के लिए ट्रेन से उतर कर उन बदमाशों के पास गया तो उसे पकड़ कर मारने लगे और अभद्र टिप्पड़ी करने लगे।बदमाशो ने छात्र को अधमरा कर दिया और बैग को फाड़कर, सारा सामान बिखेर दिया और चले गए। ज़ख़्मी छात्र झारखण्ड राज्य के प्लामो जिला का रहने वाला है।

पीड़ित छात्र ने इस घटना की सूचना बनारस के अपने पूर्व शिक्षक को दिया जहाँ तुरंत जमीअत उलेमा ऐ सुल्तानपुर से जुड़े लोगो ने पीड़ित छात्र से मुलाकात, घटना से छात्र काफी डर गया और दुबारा हमला ना हो जाये इसलिए वो दूसरी ट्रेन से लखनऊ चला गया। बता दे कुछ दिन पहले ट्रेन में जुनैद नाम के मुस्लिम युवक को कुछ लोगो ने हत्या कर दी थी। पिछले तीन साल में इस तरह के बहुत मामले सामने आ चुके हैं।

हत्यारी भीड़ एक विशेष समुदाय से तालुक रखने वाले लोगों को बिना दया के बुरी तरह मार देती है। अभी हाल ही में राजस्थान के राजसमंद से भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जिसमें एक शख्स ने लव जिहाद के नाम पर एक अधेड़ उम्र के शख्स को काटकर फिर जलाकर मार डाला था। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया भर में हुई थी। लव जिहाद के नाम पर की गई हत्यारे के समर्थन में राजस्थान के उदयपुर के कोर्ट की छत पर भगवा झंडा फहरा भी दिया था।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.