CM योगी आदित्यनाथ ने एक मुस्लिम बुज़ुर्ग से कहा अच्छा है तुम लोग पत्थर ही बेचो
इस कार्यक्रम में एक एग्जीबिशन भी लगाई गई थी. जिसे खुद सीएम योगी ने भी देखा. लेकिन इस दौरान वे एक स्टॉल पर पहुंचे. इस स्टॉल पर एक मुस्लिम बुजुर्ग कीमती पत्थर यानि जेम स्टोन बेच रहा था.
जैसे ही सीएम योगी स्टॉल पर पहुंचे तो मुस्लिम बुजुर्ग ने अपने कीमती पत्थर सीएम को दिखाने की कोशिश की. लेकिन वे ये कहते हुए आगे बढ़ गए कि- अच्छा है तुम लोग पत्थर ही बेचो. सीएम का ये बयान सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
बता दें कि पीएसी के कार्यक्रम में 11 साल पहले मुलायम सिंह ने शिरकत की थी, इस बार सीएम योगी ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में जवानों ने कुश्ती खेलकर दांव-पेंच दिखाए.
