Header Ads

गौ तस्करी करोगे तो ऐसे ही मरोगे:भाजपा विधायक





राजस्थान के एक बीजेपी विधायक ने गौ तस्करी और गौकशी करने वालों को मारने की धमकी दी है. रामगढ़ से विधायक ज्ञान देव आहूजा ने शनिवार को अलवर में कथित गौ तस्कर की गिरफ्तारी पर ये धमकी दी.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मेरा तो सीधा-सीधा कहना है कि गौ तस्करी और गौकशी करोगे तो यूं ही मरोगे.’

बता दें कि गौ तस्करी के आरोप में ज़ाकिर नाम के एक शख्स को अलवर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर भीड़ ने उसकी पिटाई भी की. हालांकि आहूजा ने ज़ाकिर को भीड़ द्वारा पीटे जाने का खंडन किया.

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग ट्रक का पीछा कर रहे थे, जिस कारण यह पलट गया और आरोपी को चोट आई. अब वो कह रहा है कि ग्रामीणों ने उसे पीटा है. मैंने एसएचओ से घटना की जानकारी ली है. लोगों ने उसे नहीं पीटा. ट्रक पलटने से उसे चोट आई हैं.’




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.