गौ तस्करी करोगे तो ऐसे ही मरोगे:भाजपा विधायक
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मेरा तो सीधा-सीधा कहना है कि गौ तस्करी और गौकशी करोगे तो यूं ही मरोगे.’
बता दें कि गौ तस्करी के आरोप में ज़ाकिर नाम के एक शख्स को अलवर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर भीड़ ने उसकी पिटाई भी की. हालांकि आहूजा ने ज़ाकिर को भीड़ द्वारा पीटे जाने का खंडन किया.
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग ट्रक का पीछा कर रहे थे, जिस कारण यह पलट गया और आरोपी को चोट आई. अब वो कह रहा है कि ग्रामीणों ने उसे पीटा है. मैंने एसएचओ से घटना की जानकारी ली है. लोगों ने उसे नहीं पीटा. ट्रक पलटने से उसे चोट आई हैं.’

