Header Ads

हिन्दुत्वादी गुंडों की गुंडागर्दी, सांसद अस्सदुद्दीन ओवैसी के घर पर लगाया भगवा झंडा




एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की घर पर हिन्दुवादी गुंडों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन के सांसद असदुद्दीन औवेसी के आवास पर कुछ भगवा गुंडों ने भगवा झंड लगाते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं, इन हिन्दुवादी गुंडों ने अपनी इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर लाईव प्रसारण भी किया।

इन लोगों का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि जब वह ग्रीन पहनेंगे तो पूरा हरा कर देंगे और उनके हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा। ये लोग ये ओवैसी के घर पर भगवा फहरा कर दिखाना चाह रहे हैं कि ये देश शुरू से भगवा था और भगवा रहेगा। वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि वीआईपी जोन होने के बावजूद भी वहां ऐसा करने पर उन्हें किसी सुरक्षा कर्मी या पुलिसवाले ने नहीं रोका। ये लोग वहां नारेबाजी कर रहे हैं और मीडिया को बाइट भी दे रहे हैं।

खबर के मुताबिक, दिल्ली में सांसद असदुद्दीन औवेसी के मकान पर भगवा लगाने वाला दीपक शर्मा अपने साथ कई हिन्दुवादी भगवा गुंडों को लेकर आया था। विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग अपनी आपति दर्ज़ करा रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि ये युवक हाथ में भगवा झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए आते हैं और घर की बाउंड्री पर उसे गाड़ देते हैं। इसके बाद वो लोग घर के गेट पर एक पोस्टर भी लटका देते हैं जिस पर असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर बनी हुई है और उसपर लिखा हुआ है- भगवा ए हिंद। ये लोग वहां भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे भी लगा रहे हैं।


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कह रहे थे कि हम ग्रीन पहनेंगे तो पूरा हरा कर देंगे और उनके हरे रंग के आगे कोई रंग नहीं टिकेगा। उन्होंने कहा कि केवल उनका हरा रंग ही रहेगा, ना मोदी का रंग रहेगा और ना ही कांग्रेस का रंग रहेगा।





हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.