लंबे इंतजार के बाद तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मिली आजादी: पीएम मोदी
केरल के वर्कला स्थित शिवगिरि मठ के 85वें समारोह को वीडियो कॉफ्रेंसिग के ज़रिए सभा को संबोधित करते हुए कहा, बीती हुई शताब्दी में नारी कल्याण के लिए काम करने वाले सभी महापुरुषों की आत्मा आज यह देखकर प्रसन्न होगी कि इस देश में महिला अधिकार के लिए इतना बड़ा कदम उठाया गया है. तीन तलाक को लेकर जिस तरह मुस्लिम महिलाओं ने लंबे समय तक कष्ट उठाए और सालों की लंबी लड़ाई के बाद अब हमें तीन तलाक से मुक्ति पाने का रास्ता मिला है.
ध्यान रहे मोदी सरकार ने मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक (ट्रिपल तलाक) को लोकसभा से पारित करवा लिया है. अब इस बिल को मंगलवार को राज्य सभा में पेश होना है. इस बिल में तीन तलाक को आपराधिक करार देते हुए शौहर के खिलाफ तीन साल की सज़ा का प्रावधान किया है.
After a long time Muslim women got freedom from #TripleTalaq , they had been suffering for years: PM Narendra Modi pic.twitter.com/YRcYUh1YB2
— ANI (@ANI) December 31, 2017
अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि सरकार ने काले धन, भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति और आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ लड़ाई अगले साल तेज की जाएगी.
उन्होंने कहा, “हम 2018 में सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन और सबके विकास के मंत्र के साथ देश को नई ऊचाइयों पर ले जाएंगे.”
