Header Ads

मुसलमानों के खिलाफ ज़हरीले बयान देने वाले बीजेपी नेता को जनता ने दिया करारा जवाब






गुजरात में चुनाव हो गए और परिणाम भी आ गए जिसमे बीजेपी ने ज्यादा सीटे निकाली हैं और कांग्रेस ने बीजेपी से तकरीबन 30 सीट कम पायी है इस चुनाव से तो एक बात साफ़ हो गयी की गुजरात में राहुल गाँधी को जनता ने बहुत ही गंभीरता से लिया।नहीं तो गुजरात को एक तरह से बीजेपी के मज़बूत गढ़ के रूप में जाना जाता है।लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी की उससे लगता है की आगे इस लड़ाई में मज़ा आने वाला है।

ये लड़ाई तो एक तरह से मोदी और राहुल के बीच थी जिसमे जीत तो मोदी की हुई लेकिन फासला अब थोड़ा कम हो गया है।इसी चुनाव की एक बड़ी ही अजीब बात सामने आयी है दरअसल मामला वड़ोदरा की दाभोई सीट का है जहाँ बीजेपी के उम्मीदवार शैलेश सोट्टा और वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थभाई सी पटेल आमने-सामने थे।ख्याल रहे की सिद्धार्थभाई सी पटेल गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के बेटे हैं।

इसी चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार शैलेश सोट्टा ने एक जनसभा में कहा था की दाढ़ी और टोपी वालो की तादाद कम कर दो ज़ाहिर है इससे मुराद मुसलमान ही है वो यहीं नहीं रुके शैलेश ने आगे कहा की अगर वो जीतते हैं तो अपने विधायक फण्ड से मस्जिद और मदरसों को एक कौड़ी भी नहीं देंगे।ये मामला जिस सीट का है वहां पटेल और मुसलमानों की तादाद खूब है इस सीट पर मुसलमान 37.54 फीसद है।

बस फिर क्या था बीजेपी उम्मीदवार हार गए क्योंकि मुसलमान तो उनसे पहले से ही नाराज़ थे उन्होंने इस तरह का बयान देकर हिन्दुओं को पटाने कोशिश की लेकिन पासा उल्टा पड़ गया और पाटीदारों ने भी कांग्रेस को वोट कर दिया।इस प्रकरण में एक बात गौर करने वाली है की इस भाषण की शिकायत चुनाव आयोग से की गयी तो चुनाव आयोग ने उनको नोटिस भेजा लेकिन कुछ हुआ नहीं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.