Header Ads

फिलीस्तीनी खुद को अकेला न समझें, पूरा इस्लाम दुनिया उनके साथ है- उर्दुगान






राष्ट्रपति उर्दुगान ने अपने खयालात का इज़हार इस्लामी संगठन शिखर सम्मेलन के बाद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इस्लामी सहयोग संगठन के महासचिव यूसुफ बिन अहमद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फिलीस्तीनी अकेले नहीं, बल्कि पूरा इस्लामी इन के साथ है, हम सब बतुल मक्दिस के पीछे हैं। तुर्की राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन ने कहा कि इस्लामी सहयोग संगठन असाधारण बैठक ने यह साबित कर दिया है कि बेतुल मक्दिस अकेला नहीं है बल्कि पूरा इस्लामी इसके पीछे है।

राष्ट्रपति एरडोगन ने कहा कि इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेतुल मक्दिस अकेला नहीं है बल्कि पूरा इस्लामी इसके पीछे है उन्होंने कहा कि अमेरिका के बेतुल मक्दिस का इसराइल की राजधानी स्वीकार करने की कोई हैसियत नहीं। ईरदवान ने कहा कि इसराइल को आतंकवादी गतिविधियों के पुरस्कृत दिया गया हे, इस संबंध में ट्रम्प भी पुरस्कार के हकदार हैं। हम स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की मांग कभी वापस नहीं होने देंगे


उन्होंने कहा कि इसराइल काबिज और आतंकवादी राज्य है, यहूदी सेना फिलिस्तीनियों के बच्चों को भी शहीद कर रही है, हम मुसलमानों के खिलाफ अधिक अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसराइल दूसरे क्षेत्रों पर कब्जा करके अपना क्षेत्रफल तेजी से बढ़ा रहा है और फिलिस्तीन के क्षेत्र में काफी कमी आ रही है, अधिकृत मन्दिर पर अमेरिकी निर्णय नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और यरूशलेम इजरायल राजधानी मानता वैश्विक नियमों का उल्लंघन है




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.