फिलीस्तीनी खुद को अकेला न समझें, पूरा इस्लाम दुनिया उनके साथ है- उर्दुगान
राष्ट्रपति एरडोगन ने कहा कि इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेतुल मक्दिस अकेला नहीं है बल्कि पूरा इस्लामी इसके पीछे है उन्होंने कहा कि अमेरिका के बेतुल मक्दिस का इसराइल की राजधानी स्वीकार करने की कोई हैसियत नहीं। ईरदवान ने कहा कि इसराइल को आतंकवादी गतिविधियों के पुरस्कृत दिया गया हे, इस संबंध में ट्रम्प भी पुरस्कार के हकदार हैं। हम स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की मांग कभी वापस नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा कि इसराइल काबिज और आतंकवादी राज्य है, यहूदी सेना फिलिस्तीनियों के बच्चों को भी शहीद कर रही है, हम मुसलमानों के खिलाफ अधिक अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसराइल दूसरे क्षेत्रों पर कब्जा करके अपना क्षेत्रफल तेजी से बढ़ा रहा है और फिलिस्तीन के क्षेत्र में काफी कमी आ रही है, अधिकृत मन्दिर पर अमेरिकी निर्णय नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और यरूशलेम इजरायल राजधानी मानता वैश्विक नियमों का उल्लंघन है
