देखें वीडियो:कब्रिस्तान के बाहर लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, मुसलमानों को नहीं दफनाने दिया शव
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स जिसने काली जैकेट और भगवा रंग की टीशर्ट पहन रखी है वो कुछ लोगों के साथ खड़ा है। ये शख्स बोल रहा है कि, ‘हम 500 हिंदू युवाओं ने 2000 टोपी वालों को खदेड़ दिया है। इस कहते हैं एकता में दम।’ ये शख्स ये भी कह रहा है कि, ‘विकासपुरी और उत्तमनगर के विधायक दोनों एलजी के पास गए हुए हैं इन तीनों मुर्दों को गड़वाने के लिए।’ ये शख्स बता रहा है कि, ‘ये पार्क की जमीन पर कब्रिस्तान बनाया गया है।’ ये शख्स कह रहा है कि, ‘कसम है श्री राम की यहां एक मुर्दा भी नहीं गड़ने देंगे आज के बाद।’
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सोमवार 25 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। हालांकि ये कब का वीडियो है औऱ मामला क्या है इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
