Header Ads

कुरान में अमन और शांति का खूबसूरत पैगाम है' बस हमें समझने की ज़रुरत है- आर्मी चीफ बिपिन रावत






राज्यों के छात्रों के एक ग्रुप से मुलाकात में सेना प्रमुख जनरल बिपिन राव ने कहा कि कुरान में अमन और शांति का संदेश बेहद ही खुबसुरत तरीके से पेश किया गया है।

गुरुवार को अपने ऑफिस में मदरसा छात्रों से मुलाकात करते हुए उन्होंने पूछा कि ‘आप लोगों में से कितने लोगों ने पवित्र कुरान पढ़ी है?’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताता हूं कि इसमें क्या संदेश है। इसमें अमन का पैगाम है। इसे खूबसूरत ढंग से चित्रित किया गया है। ये जो आईएस का हल्ला है ना, यह कुरान में कहीं नहीं है।’
रावत ने कहा, ‘लेकिन आपको जो पवित्र किताब में लिखा है इसका पालन करना चाहिए। आपको लगता है कि लोग संदेश समझते हैं। हम अच्छे से नहीं समझते हैं। आसान तरीके से, कुरान ने मानव मूल्यों के बारे में बताया है।’ ध्यान रहे 13 से 22 साल के बीच के बच्चों का यह दल 12 दिसंबर को दिल्ली आया था और इनमें से ज्यादातर ने पहली बार दिल्ली देखी है

आर्मी चीफ ने छात्रों से पूछा कि उन्होंने दिल्ली और कश्मीर में क्या अंतर देखा और बोले, कश्मीर की तरह यहां बंकर नहीं हैं। लोग शांति से रात में घूमते हैं। हम ऐसा ही शांतिपूर्ण माहौल कश्मीर में चाहते हैं। ताकि आप बिना डर के स्कूल और मदरसे जा सकें। कश्मीर घाटी स्वर्ग की तरह है। अगर आप उस जमीन को फलते-फूलते देखना चाहते हैं तो आतंकवाद को खत्म करना होगा।

उन्होंने, छात्रों को सुझाव दिया कि वे क्रिकेट और फुटबॉल खेलें और रचनात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त करें। आर्मी चीफ ने कहा, ‘क्रिकेट और फुटबॉल खेलो, लेकिन मैंने सुना है कि युवा वहां हथियारों के साथ लुका-छुपी का खेल खेलते हैं।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.