Header Ads

“तलाक़ तलाक़ तलाक़” बोलने की ज़रूरत नहीं, बस पत्नी को छोर दीजिये और प्रधान मंत्री बन जाइये: अलका लाम्बा






ट्रिपल तलाक़ का बिल जब से पास हुआ तब से देश की राजनीती अपने चार्म पर है, हर कोई अपने हिसाब से टिपण्णी करने लगा है, वैसे सरकार तो इस्लामिक शरिया में दखल दे ही चुकी, मगर राजनीती पार्टी के नेताओ अपनी राजनीती अच्छी तरह सेंक रहे है,


आप को बता दे के आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अलका लम्बा ने ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है की अब जब बिल आ जाएगा तब मुलिम युवको की तीन बार तलाक़ बोलने की ज़रूरत नहीं होगी, बस कुछ दिक्कत हो तो पत्नी को छोर दीजिये और प्रधान मंत्री बन जाइये, ज़ाहिर है की उन निशाना सीधे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर है जिन्होंने अपने पत्नी को तलाक़ तो नहीं दिया मगर अपने पत्नी को छोरे हुए है और देश के प्रधान मंत्री बन गए,

हालाँकि अलका लाम्बा का कहना भी सही सही है, मगर सवाल अलका लम्बा जी से भी है की जब बिल पास हो रहा था तब वोट करने में उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी भी इस बिल के समर्थन में थे तो, तो वो तब खा थे,

बात साफ़ है की बीजेपी हो या कोई दूसरी पार्टी, हर कोई मुसलमानो का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक फायदे के लिए ही कर रहे है,
राजनीतिक पार्टिया तो अपनी रोटी सेंक रहे है मगर नुकसान तो मुसलमानो का ही हुआ,



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.