VIDEO: तीन तलाक़ पर पप्पू यादव बोले- कुरान-इस्लाम दुनिया में सबसे बेहतरीन है, BJP भी जानती है लेकिन…
इसके तहत इसे दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखते हुए तीन वर्ष तक कारावास और जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर गरीब और त्यक्ता मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में खड़ा होना अपराध है तो ये अपराध हम दस बार करेंगे. हालाँकि इस बिल का विरोध भी काफी लोगों ने किया. इस बीच लोकसभा सांसद पप्पू यादव का भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं कि कुरान और इस्लाम इस दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं. यह बात भाजपा वालों ने भी माना है. कुरान में जो कानून लिखे हैं वह सही हैं. उन्होंने कहा कि इस बिल पर बहस करने से पहले हमें इस्लाम और हदीस को समझने की ज़रुरत है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश में करीब करीब हर महज़ब के लोग रहते हैं. इसलिए हमें उन सबका ख्याल रखना चाहिए. पप्पू यादव ने आगे कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान तीन
