Header Ads

योगी सरकार फिर से बदलेगी एक और शहर का नाम, मुस्लिम नाम बदल कर रखा जायेगा ये नया नाम…






लखनऊ: योगी सरकार के आने के बाद एक के बाद एक कई शहरो के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की कवायद तेज हो गई है. बीजेपी नेता और नगरपालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल ने नगर पालिका बोर्ड में सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का एजेंडा पास करा लिया है.

सुल्तानपुर का नाम बदलने की कवायद तेज…
चेयरमैन बबिता जायसवाल ने कुशभवनपुर का एजेंडा बोर्ड की प्रथम बैठक में पास कराकर सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने कहा नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने शपथ ग्रहण करने के पूर्व सीताकुंड घाट स्थित भगवान कुश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया था.

सुल्तानपुर को राम के पुत्र कुश ने बसाया था…बता दें कि इससे पहले प्रदेश के अंदर मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया जा चुका है. तभी से सुल्तानपुर का नाम बदलने की मांग हुई थी. ऐसी मांग के पीछे यह मान्यता भी है कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था और इसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था.

यहीं सीताजी ठहरी थीं…
यहीं सीताजी ठहरी थीं, उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है. सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था. नगर पालिका ईओ दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया चेयरमैन बबिता ने बोर्ड मीटिंग में जिले का नाम कुशभवनपुर रखे जाने का प्रपोज़ल रखा. जिसे मेम्बर्स ने स्वीकार किया है.अब आगे की कार्रवाई के लिए लिये शासन को लेटर भेजा जायेगा.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.