Header Ads

अब ताजमहल में नमाज़ के वक़्त ग़ैर मुस्लिम के अंदर जाने पर लगी पाबंदी- मजिस्ट्रेट ने लिया फैसला






दुनिया भर में अपनी खूबसूरती को लेकर मशहूर ताजमहल में अब नमाज़ के वक्त कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा,नमाज़ के वक्त सिर्फ मुस्लिम नमाज़ी ही ताजमहल में जा सकेंगे. अपर जिला मजिस्ट्रट नगर केपी सिंह ने तीनों गेटों पर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी है.

ताजमहल के पूर्वी गेट पर नायब तहसीलदार राह अशरह, पश्चिमी गेट पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) विनीता सिंह, दक्षिणी गेट पर अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) सुरेन्द्र सिंह की ड्यूटी लगायी गयी है.
मजिस्ट्रेट ताजमहल में नमाज के लिए प्रवेश करने वाले हर शख्स को मान्य पहचान पत्र देखने के बाद ही प्रवेश देना सुनिश्चित करेंगे.किसी भी हाल में बाहरी व्यक्ति को ताजमहल परिसर में नमाज हेतु प्रवेश नही दिया जाएगा.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.