ऐजाज़ खान ने इज़राईली प्रधानमंत्री को बताया “हज़ारों फिलिस्तीनियों का सामूहिक हत्यारा”मोदी सरकार पर बरसे
एजाज खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महात्मा गांधी ने अपनी ज़िंदगी मे हमेशा फिलिस्तीन को अपना दोस्त कहा है और हमेशा से इजराइल का विरोध किया है। आज गांधी के इस देश मे मोदी सरकार ने सब बदल दिया है। सामूहिक हत्यारे और फिलिस्तीन के लोगों पर अत्याचार करने वाले नेतन्याहू को अपना दोस्त बना रखा है।
महात्मा गांधी ने अपनी ज़िंदगी मे हमेशा #Palestine को अपना दोस्त कहा है और हमेशा से इजराइल का विरोध किया है। आज गांधी के इस देश मे मोदी सरकार ने सब बदल दिया है। सामूहिक हत्यारे और #Palestine के लोगो पर अत्याचार करने वाले #Netanyahu को अपना दोस्त बना रखा है।#NetanyahuGoBack pic.twitter.com/NMllXYlE8o
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) January 14, 2018
बता दें कि महात्मा गांधी ने कहा कि जिस तरह फ्रांस फ्रांसीसियों का है उसी प्रकार फिलिस्तीन अरबों का है। फिलिस्तीन स्थित बैतुल मुकद्दस (यरूशलम) पर इजरायल ने लंबे समय से कब्जा किया है, जिसके लिये फिलिस्तीनी लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं। भारत ने हमेशा इजरायल के बजाय फिलिस्तीन को महत्तव दिया है। पीवी नरसिंम्हा राव के प्रधानमंत्री काल में पहली बार भारत ने इजराय को देश माना। नहीं तो उससे पहले के प्रधानमंत्री इजरायल को देश ही नहीं मानते थे।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में भारत ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग भी की थी। यह वोटिंग अमेरिका के उस फैसले के खिलाफ थी जिसमें अमेरिका ने एलान किया था कि इजरायल की राजधानी यरूशलम होगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत समेत दुनिया के 128 देशों नें अमेरिका के इस फैसले के खिलाफ वोटिंग की थी।
