Header Ads

ऐजाज़ खान ने इज़राईली प्रधानमंत्री को बताया “हज़ारों फिलिस्तीनियों का सामूहिक हत्यारा”मोदी सरकार पर बरसे






नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहूय तीन दिवसीय भारत के दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचे। नेतन्याहू के आने से पहले ही दिल्ली में उनका विरोध किया गया था। अब इस विरोध में फिल्म अभिनेता एजाज खान भी कूद गये हैं। उन्होंने नेतन्याहू के भारत आने पर अपना विरोध जताया है। और फिलिस्तीन का समर्थन किया है।

एजाज खान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि महात्मा गांधी ने अपनी ज़िंदगी मे हमेशा फिलिस्तीन को अपना दोस्त कहा है और हमेशा से इजराइल का विरोध किया है। आज गांधी के इस देश मे मोदी सरकार ने सब बदल दिया है। सामूहिक हत्यारे और फिलिस्तीन के लोगों पर अत्याचार करने वाले नेतन्याहू को अपना दोस्त बना रखा है।


बता दें कि महात्मा गांधी ने कहा कि जिस तरह फ्रांस फ्रांसीसियों का है उसी प्रकार फिलिस्तीन अरबों का है। फिलिस्तीन स्थित बैतुल मुकद्दस (यरूशलम) पर इजरायल ने लंबे समय से कब्जा किया है, जिसके लिये फिलिस्तीनी लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं। भारत ने हमेशा इजरायल के बजाय फिलिस्तीन को महत्तव दिया है। पीवी नरसिंम्हा राव के प्रधानमंत्री काल में पहली बार भारत ने इजराय को देश माना। नहीं तो उससे पहले के प्रधानमंत्री इजरायल को देश ही नहीं मानते थे।

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में भारत ने अमेरिका और इजरायल के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में वोटिंग भी की थी। यह वोटिंग अमेरिका के उस फैसले के खिलाफ थी जिसमें अमेरिका ने एलान किया था कि इजरायल की राजधानी यरूशलम होगी। संयुक्त राष्ट्र में भारत समेत दुनिया के 128 देशों नें अमेरिका के इस फैसले के खिलाफ वोटिंग की थी।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.