ऐजाज़ खान ने पद्मावत पर फैली हिंसा पर मोदी सरकार को बनाया निशाना-देश जलायें जाट और राजपूत,देशद्रोही कहलाये मुसलमान
देश पहले जाटों ने जलाया
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) January 26, 2018
फिर राम रहीम के भक्तों ने
अब राज़पूत ज़ला रहे है...
लेकिन देशद्रोही मुसलमान है! Bhakto jago
एजाज ने कहा है कि देश पहले जाटों ने जलाया, फिर राम रहीम के भक्तों ने, अब राज़पूत ज़ला रहे है. लेकिन देशद्रोही मुसलमान है! भक्तो जागो। एजाज प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा है और सवाल किया है कि सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाते लोग किस समुदाय से है. स्कूलों बसों बच्चों पर भी जमकर पथराव, प्लेट गन कहां है. अमेरिका लंदन में छोटे से हमले कि निंदा करने वाले मोदी कहां हैं?
सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाते लोग किस समुदाय से है.. स्कूलों बसों बच्चों पर भी जमकर पथराव, प्लेट गन कहां है. अमेरिका लंदन में छोटे से हमले कि निंदा करने वाले मोदी कहां हैं?@narendramodi @myogiadityanath
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) January 25, 2018
इतना ही नहीं एजाज ने करणी सेना पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि शर्म से डुब मरो मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने वालों क्योंकि देश जब भी जला है कोई करणी सेना, कोई गुरमीत सिंह केभक्तों ने ही जलाया है। मुसलमानों ने तो बाबरी मस्जिद जैसे हालात में भी संविधान की रक्षा की है।
गम्भीरी नदी पर यह पुल अलाउद्दीन खिलजी ने बनाया था, अब यही इन्तेजार कर रहा हूँ कि करनी सेना वाले इस पुल को कब धवस्त करेंगे?अरे यार राजपुताना शौर्य की बात है।👇🏼 pic.twitter.com/oh87FRMyID
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) January 26, 2018
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर एजाज खान पिछले कुछ समय से पीएम मोदी और दक्षिणपंथी संगठनों पर जुबानी हमला बोलते रहे हैं, उन्होंने बीते दिनों नेतन्याहू की भारत यात्रा पर भी पीएम मोदी से सवाल किया था कि गांधी के देश में मासूम फिलिस्तीनियों के कातिल को बुलाया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन पर भी निशाना साधा था क्योंकि अमितभा बच्चन के परिवार ने नेतन्याहू के साथ सेल्फी ली थी।
