Breaking News: अमेरिका ने किया पाकिस्तान पर हमला, दागी है 2 मिसाइल..
पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के हांगु जिले तथा ओराकजयी एजेंसी के बीच वाले इलाके स्पीन थाल के क्षेत्र में एक घर पर ड्रोन से दो मिसाइल दागे गए।
डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया था।
डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक हक्कानी नेटवर्क कमांडर एहसान उर्फ खवैरी और उसके दो सहयोगी उत्तरी वजिरिस्तान में एक हमले के दौरान कथित तौर पर मारे गए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ड्रोन हमला अफगान शरणार्थियों से संबंधित एक घर को निशाना बनाकर किया था।
ओराकजयी एजेंसी से संबंधित स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह हमला हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने पर किया गया था।
वहीं थाल के पुलिस अधिकारी अमीर जमां ने ड्रोन हमले में नासिर महमूद ऊर्फ खवारी के मारे जाने की पुष्टि की है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किये गये हैं।
इस वर्ष 17 जनवरी को पहली बार पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के पास खुर्रम एजेंसी के बादशाह कोट इलाके में ड्रोन हमले किये गये थे जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
वहीं थाल के पुलिस अधिकारी अमीर जमां ने ड्रोन हमले में नासिर महमूद ऊर्फ खवारी के मारे जाने की पुष्टि की है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किये गये हैं।
इस वर्ष 17 जनवरी को पहली बार पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा के पास खुर्रम एजेंसी के बादशाह कोट इलाके में ड्रोन हमले किये गये थे जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
